अनन्या पांडे का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि।बॉलीवुड में पदार्पण(Biography of Ananya Pandey)

Ananya Pandey Biography
Contents hide

अनन्या पांडे का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Ananya Pandey.)

अनन्या पांडे एक बॉलीवुड पारिवारिक पृष्ठभूमि के परिवार से संबंध रखती हैं। इनके पिता चंकी पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक मशहूर अभिनेता है। अनन्या पांडे ने वर्ष 2019 में पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित  रोमांटिक एक्शन कॉमेडी ड्रामा फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में पदार्पण किया। अपनी पहली ही फिल्म से वह अपनी सुंदरता की छटा बिखेरने में कामयाब रही। अनन्या पांडे अब तक लगभग 4 फिल्मों में सफलतापूर्वक अभिनय कर चुकी हैं और अपनी फैन फॉलोइंग बढ़ाती जा रही हैं। 

Also Read  अमृता सिंह का जीवन परिचय(Biography of Amrita Singh)

अनन्या पांडे का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Ananya Pandey birthday and her family background)

 अनन्या पांडे का जन्म 30 अक्टूबर 1998 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। इनके पिता चंकी पांडे बॉलीवुड इंडस्ट्री के 1980 के दशक में सफल अभिनेता गिने जाते थे। आज भी उनको बॉलीवुड इंडस्ट्री में काम करते हुए लगभग 3 दशक हो चुके हैं  और वह अब तक लगभग 100 फिल्मों में काम कर चुके हैं। इनके पिता का वास्तविक नाम सुरेश  शरद पांडे है। बॉलीवुड में आने के पश्चात उन्होंने अपना नाम बदलकर चंकी पांडे कर लिया था। इनकी माता भावना पांडे एक कॉस्टयूम डिजाइनर है।अनन्या पांडे की एक छोटी बहन भी है जिनका नाम रीसा पांडे हैं।

 अनन्या पांडे की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Ananya Pandey)

अनन्या पांडे की स्कूली शिक्षा  धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल  मुंबई से  वर्ष 2017  में पूरी हुई। अपनी स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया लॉस एंजेलिस में दाखिला ले लिया। जहां से वह अभी भी अपनी स्नातक की पढ़ाई कर रहे हैं।

 अनन्या पांडे की व्यक्तिगत जानकारी  (Personal Information of Ananya Pandey)

वास्तविक नाम अनन्या पांडे 
अनन्या पांडे का जन्मदिन 30 अक्टूबर 1998
 अनन्या पांडे की आयु 23 वर्ष
 अनन्या पांडे का जन्म स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत
 अनन्या पांडे का मूल निवास स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत 
अनन्या पांडे  के घर का पता1 A/B , मनीष अपार्टमेंट,  सैंट एंड्रयूज रोड,  बांद्रा वेस्ट मुंबई
 अनन्या पांडे की राष्ट्रीयताभारतीय
 अनन्या पांडे का धर्म हिंदू
अनन्या पांडे की शैक्षणिक योग्यता स्नातक की पढ़ाई कर रही है
 अनन्या पांडे के स्कूल का नाम धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई
 अनन्या पांडे के कॉलेज का नाम यूनिवर्सिटी ऑफ़ साउथर्न कैलिफ़ोर्निया लॉस एंजेलिस
 अनन्या पांडे का व्यवसाय अभिनेत्री
 अनन्या पांडे की मासिक आय50 लाख रूपए 
अनन्या पांडे की ब्रांड एंडोर्समेंट आय 35 – 40 लाख रुपए
 अनन्या पांडे की वार्षिक आय5  करोड़ रुपए
 अनन्या पांडे की प्रति फिल्म आय 2 – 3 करोड़ रूपए 
अनन्या पांडे की कुल संपत्ति31 करोड़ रुपए
 अनन्या पांडे की वैवाहिक स्थिति अविवाहित

 अनन्या पांडे का फिगर और शारीरिक संरचना (Ananya Pandey’s figure and body structure)

अनन्या पांडे की लंबाई 5 फुट 7 इंच
 अनन्या पांडे का वजन 50 किलोग्राम
 अनन्या पांडे का फिगर  व शारीरिक मापअप्पर  32 इंच,  कमर 24 इंच, लोअर  34 इंच
  अनन्या पांडे की आंखों का रंग गहरा भूरा
 अनन्या पांडे के बालों का रंग काला

 अनन्या पांडे का परिवार (Ananya Pandey family)

अनन्या पांडे के पिता का नाम चंकी पांडे (वास्तविक नाम-  सुयश शरद पांडे)  अभिनेता 
अनन्या पांडे की माता का नाम भावना पांडे
 अनन्या पांडे की  छोटी बहन का नामरीसा  पांडे

अनन्या पांडे का फिल्मों में पदार्पण (Ananya Pandey’s debut in films)

अनन्या पांडे वर्ष 2019 में अरशद सैयद द्वारा लिखित और पुनीत मल्होत्रा द्वारा निर्देशित रोमांटिक एक्शन कॉमेडी फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 से बॉलीवुड में पदार्पण किया। यह फिल्म वर्ष 2012 में आई स्टूडेंट ऑफ द ईयर फिल्म का सीक्वल थी। इस फिल्म में उनके सह अभिनेता और अभिनेत्री टाइगर श्रॉफ और तारा सुतारिया थे। यह फिल्म यश  जोहर के धर्मा प्रोडक्शन प्राइवेट लिमिटेड बैनर तले बनाई गई थी। इस फिल्म में अनन्या पांडे के अभिनय को खूब सराहा गया। वर्ष 2019 में ही इनकी मुदस्सर अजीज द्वारा लिखित और निर्देशित रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म पति पत्नी और वो भी रिलीज हुई। यह फिल्म वर्ष 1978 में आई पति पत्नी और वो फिल्म का रीमेक थी। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.15 बिलियन रुपए  की कमाई की। इस फिल्म में उनके सह अभिनेता और अभिनेत्री कार्तिक आर्यन और भूमि पडणेकर थी। इन दोनों ही फिल्मों के लिए अनन्या पांडे के अभिनय को खूब सराहा गया।

Also Read  प्रीति ज़िंटा का संक्षिप्त जीवन परिचय (Preity Zinta Biography)

वर्ष 2020 में अली अब्बास जफर द्वारा  निर्मित और मकबूल खान द्वारा निर्देशित एक्शन मसाला  रोमांटिक फिल्म में भी अनन्या पांडे ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया। इस फिल्म में उनके सह अभिनेता ईशान खट्टर थे। वर्ष 2022 में अनन्या पांडे ने शकुन बत्रा द्वारा निर्देशित रोमांटिक ड्रामा फिल्म गहराइयां में दीपिका पादुकोण और सिद्धांत चतुर्वेदी के साथ भी काम किया। 

अनन्या पांडे की फिल्मों की सूची (Ananya Pandey movies list)

 वर्ष फिल्म का नाम किरदार
 2019 स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 श्रेया रंधावा
 2019 पति पत्नी और वो तपस्या सिंह
 2020 खाली पीली पूजा शर्मा
 2022 गहराइयांटिया  खन्ना

अनन्या पांडे के अवॉर्ड्स और सम्मान (Awards and Honors of Ananya Pandey)

वर्ष 2019  फ्रेश फेस ऑफ द ईयर  स्क्रीन अवॉर्ड्स

Also Read  नितिन मुकेश का जीवन परिचय(Biography of Nitin Mukesh)

वर्ष 2019  सर्वश्रेष्ठ फीमेल डेब्यू  स्क्रीन अवॉर्ड्स  फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर ( नॉमिनेटेड)        

वर्ष 2020  सर्वश्रेष्ठ फीमेल डेब्यू   फिल्म फेयर अवॉर्ड्स फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 और पति पत्नी और वो

वर्ष 2020  सर्वश्रेष्ठ फीमेल डेब्यू  ज़ी सिने अवॉर्ड्स  फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2 

वर्ष 2020  सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री  ज़ी सिने अवॉर्ड्स  फिल्म पति पत्नी और वो ( नॉमिनेटेड)

वर्ष 2020  सर्वश्रेष्ठ डेब्यू ऑफ द ईयर फीमेल  इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स  फिल्म स्टूडेंट ऑफ द ईयर 2

अनन्या पांडे की आगामी फिल्म (Ananya Pandey upcoming movie)

लाइगर –  Liger 

खो गए हम कहां – Kho Gaye Hum Kahan 

अनन्या पांडे की मासिक आय

50 लाख रूपए 

अनन्या पांडे की ब्रांड एंडोर्समेंट आय 

35 – 40 लाख रुपए

 अनन्या पांडे की वार्षिक आय

5  करोड़ रुपए

 अनन्या पांडे की प्रति फिल्म आय 

2 – 3 करोड़ रूपए 

अनन्या पांडे की कुल संपत्ति

31 करोड़ रुपए

अनन्या पांडे का फिगर 

अप्पर  32 इंच,  कमर 24 इंच, लोअर  34 इंच

अनन्या पांडे के बॉयफ्रेंड का नाम

करण जैसिंग ( अफवाह)

ईशान खट्टर – अभिनेता (2019-2022 )

अनन्या पांडे के शौक

घूमना,  डांस करना,  पार्टी करना और पढ़ना

error: Content is protected !!