दीप्ति  नवल का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Deepti Naval)

Deepti Naval biography
Contents hide

दीप्ति नवल हिंदी सिनेमा की एक ऐसी अभिनेत्री हैं जो फ़िल्म इंडस्ट्री में आम ज़िन्दगी और ज़मीनी स्तर से जुड़े क़िरदारों को  जाती हैं | दीप्ती नवल का जन्म भारत में ही हुआ परन्तु अब वह अमरीका की राष्ट्रीयता लेकर वहीँ पर  रहती हैं | दीप्ति नवल ने वर्ष 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म जूनून से हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया था और तब से लेकर अब तक वह लगभग 73 फिल्मों और 11 टेलेविज़न धारावाहिकों में काम कर चुकी हैं| दीप्ती नवल को हिंदी सिनेमा में उनके योगदान के लिए अब तक कईं पुरुस्कारों से नवाज़ा जा चुका है | 

Also Read  एकता कपूर का संक्षिप्त जीवन परिचय(Brief biography of Ekta Kapoor)

दीप्ति नवल का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Deepti Naval’s birthday and her family background)

दीप्ति नवल का जन्म  3 फरवरी 1952 को अमृतसर पंजाब में हुआ परंतु जब उनके  पिता को है  न्यूयॉर्क शहर की यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क में अध्यापन करने का प्रस्ताव आया तो वह अपने परिवार को लेकर वहीं पर स्थानांतरित हो गए। दीप्ति नवल के पिता उदय सी नवल  एक प्रोफेसर है। उनके पिता अमृतसर पंजाब से और उनकी माता पालमपुर हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। इनकी माता का नाम हिमाद्री गंगहर है और वह भी एक अध्यापक और  चित्रकार है। उनकी एक बड़ी बहन समिति नवल जो कि बायोकेमिस्ट्स है।  इनके एक छोटे भाई हैं रोहित नवल  जो कि एक कंपनी में टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट डिजाइनर है। 

दीप्ति नवल की शैक्षणिक योग्यता (Educational Qualification of Deepti Naval)

दीप्ति नवल की  स्कूली शिक्षा  सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमृतसर से ही हुई। जब उनके पिता को न्यूयॉर्क में पढ़ाने का प्रस्ताव आया तो  उन्हें भी अपने परिवार के साथ वहीं पर स्थानांतरित होना पड़ा। वहां जाकर उन्होंने हंटर कॉलेज ऑफ सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ  न्यूयॉर्क  में दाखिला ले लिया । जहां से उन्होंने मेजर इन पेंटिंग,माइनर इन इंग्लिश और साइकॉलजी में पढ़ाई की| 

दीप्ति नवल की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Deepti Naval)

वास्तविक नाम दीप्ति नवल
 दीप्ति नवल का जन्मदिन 3 फरवरी 1952 
 दीप्ति नवल की आयु  70 वर्ष
 दीप्ति नवल का जन्म स्थान अमृतसर पंजाब भारत
 दीप्ति नवल का मूल निवास स्थान न्यूयॉर्क शहर, यूनाइटेड स्टेट ऑफ अमेरिका
दीप्ति नवल के घर का पता 603/ओशिनीक , 7 बंगलो ,  वरसोवा रोड अंधेरी वेस्ट मुंबई
 दीप्ति नवल की राष्ट्रीयता अमेरिकन
 दीप्ति नवल का धर्म हिंदू
दीप्ति नवल की शैक्षणिक योग्यता  (मेजर इन पेंटिंग,  और माइनर इन इंग्लिश और साइकोलॉजी )फाइन आर्ट्स में स्नातक
 दीप्ति नवल के स्कूल का नाम सेक्रेड हार्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल अमृतसर पंजाब
 दीप्ति नवल के कॉलेज का नाम हंटर कॉलेज ऑफ सिटी यूनिवर्सिटी ऑफ न्यूयॉर्क,  न्यूयॉर्क
 दीप्ति नवल का व्यवसाय अभिनेत्री,  कवियत्री,  लेखक,  चित्रकार और निर्देशक
 दीप्ति नवल की आय 2 से  3 लाख रूपए 
दीप्ति नवल  की कुल संपत्ति 5 करोड़ रूपए 
दीप्ति नवल की वैवाहिक स्थितितलाक ( डायवोर्स)
 दीप्ति नवल की विवाह और तलाक की तिथि1985 से 2002 

दीप्ति नवल की शारीरिक संरचना (Dipti Naval’s body composition)

 दीप्ति नवल की लंबाई 5 फुट 2 इंच
 दीप्ति नवल का वजन 55 किलोग्राम
 दीप्ति नवल का शारीरिक मांगअप्पर 34 इंच , कमर 30 इंच , लोअर 34 इंच 
 दीप्ति नवल की आंखों का रंग गहरा भूरा
 दीप्ति नवल के बालों का रंग काला

दीप्ति नवल का परिवार (Deepti Naval’s family)

 दीप्ति नवल के पिता का नामउदय सी नवल (प्रोफ़ेसर)
 दीप्ति नवल की माता का नामहिमाद्रि गंगहर (अध्यापिका और चित्रकार ) 
 दीप्ति नवल के भाई का नामरोहित नवल (  टेक्नोलॉजी प्रोडक्ट डिजाइनर)
 दीप्ति नवल की बहन का नाम समिति नवल ( बायोकेमिस्ट) 
दीप्ति नवल की बेटी का नामदिशा झा ( अडॉप्टेड)

दीप्ति नवल का हिंदी सिनेमा में पदार्पण (Deepti Naval’s debut in Hindi cinema)

साहित्य की ओर रुझान होने के कारण इन्होंने थिएटर आर्टिस्ट के तौर पर अभिनय की शुरुआत की थी|  अपनी थिएटर के दिनों में ही दूरदर्शन में एक नाटक के ऑडिशन के लिए गए हैं जहां उनकी मुलाकात फारुख शेख से हुई। फारुख शेख के साथ एक प्रोग्राम को होस्ट करने का मौका मिला। उस समय विनोद पांडे “वर्ष 1980 – एक बार फिर” के लिए एक नए चेहरे की तलाश में थे | फ़ारुख़ शेख के सुझाव  करने पर दीप्ति नवल को वह रोल मिल गया | उसके पश्चात वर्ष 1978 में श्याम बेनेगल की फिल्म जुनून से उन्होंने बतौर अभिनेत्री हिंदी सिनेमा में पदार्पण किया। इसके मात्र 2 वर्ष पश्चात  दीप्ति नवल ने विनोद पांडे द्वारा निर्देशित फिल्म एक बार फिर में मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म में इनकी सह कलाकार स्मिता पाटिल और शबाना आजमी थे। 

Also Read  अनन्या पांडे का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि।बॉलीवुड में पदार्पण(Biography of Ananya Pandey)

दीप्ति नवल को वर्ष 1981 में आई रोमांटिक कॉमेडी ड्रामा फिल्म चश्मे बद्दूर से असली पहचान मिली। इस फिल्म के निर्देशक थे साईं परांजपे। इस फिल्म में दीप्ति नवल के सह कलाकार  फारुख शेख,  सईद जाफरी,  राकेश बेदी और रवि बसवानी थे | इस फिल्म की सफलता के पश्चात  दीप्ति नवल ने पैरलल सिनेमा की जान बन गई | उन्होंने वर्ष 1984 में कमला वर्ष 1985 में अनकही फिल्मों में भी मुख्य भूमिका निभाई। 

हिंदी सिनेमा में दीप्ति नवल  और शाहरुख शेख की जोड़ी को खूब सराहा गए। चश्मे बद्दूर के बाद उन्होंने साथ साथ,  किसी से ना कहना,  कथा,  रंग बिरंगी,  और फासले जैसी फिल्मों में एक साथ काम किया। उसके पश्चात वर्ष 2011 में लिसन अमाया फिल्म में भी वह दोबारा एक साथ नजर आए।

Also Read  आदित्य चोपड़ा का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। बॉलीवुड में पदार्पण। (Biography of Aditya Chopra)

दीप्ति नवल की हिट फिल्मों की सूची (List of hit movies of Deepti Naval)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष
 जुनून 1978 जलियांवाला बाग1979 
 हम पांच 1980 एक बार फिर 1980
 चश्मे बद्दूर 1981 अंगूर 1982
साथ साथ  1982 रंग बिरंगी 1983
 एक बार चले आओ 1983 कथा 1983
 मोहन जोशी हाजिर हो 1984 कमला 1984
ये  इश्क नहीं आसान 1984अंधी गाली  1984
 फासले 1985 अनकही 1985
  औरत पैर की जूती नहीं है 1985 मिर्च मसाला 1987
 मैं जिंदा हूं 1988 घर हो तो ऐसा 1990
 सौदागर1991 मिस्टर आजाद 1994
 लीला 2002 शक्ति :  द पावर 2002
 टेल मी ओ खुदा 2011 जिंदगी ना मिलेगी दोबारा 2011
B.A पास2013 लिसन अमाया 2013
 यारियां 2014 बैंग बैंग 2014
 NH10 2015 तेवर 2015
लॉयन  2016

दीप्ति नवल के टेलीविजन धारावाहिकों की सूची (List of TV Serials of Deepti Naval)

धारावाहिक का नाम वर्ष धारावाहिक गाना वर्ष
 अपना जहां 1985 कहकशा 1991
 सौदा 1992 तनाव 1994
 मुकम्मल 2003 मुक्ति बंधन 2011
 मेरी आवाज ही पहचान है 2016 द बॉय विथ द टॉप नोट 2017
 मेड इन हेवन 2019 पवन और पूजा 2020
 क्रिमिनल जस्टिस : बिहाइंड क्लोज्ड डोर्स 2020

 दीप्ति नवल के अवार्ड्स और सम्मान (Awards and Honors of Deepti Naval)

वर्ष 1988  सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री  बंगाल फिल्म जर्नलिस्ट एसोसिएशन अवार्ड फिल्म मिर्च मसाला

 वर्ष 2003  सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री पुरस्कार कराची फिल्म फेस्टिवल

 वर्ष 2012  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री इमैजिन इंडिया फिल्म फेस्टिवल स्पेन अवार्ड 

 वर्ष 2013  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री अवार्ड  न्यूयॉर्क इंडियन फिल्म फेस्टिवल

दीप्ति नवल की आय 

2 से  3 लाख रूपए 

दीप्ति नवल  की कुल संपत्ति 

5 करोड़ रूपए

दीप्ति नवल के बॉयफ्रेंड के नाम

प्रदीप वर्मा  (अभिनेता), मार्क ज़ुबेर ( अभिनेता),  नाना पाटेकर( अभिनेता),  विनोद पंडित ( फिल्म निर्माता)

दीप्ति नवल के पति का नाम

प्रकाश झा 

दीप्ति नवल के पसंदीदा अभिनेता 

नसीरुद्दीन शाह और आमिर खान

दीप्ति नवल की पसंदीदा अभिनेत्री

वहीदा रहमान, मीना कुमारी और नूतन

दीप्ति नवल के शौक

चित्रकारी, पढ़ना, लिखना , यात्रा करना  और ट्रेकिंग करना 

error: Content is protected !!