विद्या बालन का जीवन परिचय।पारिवारिक पृष्ठभूमि।बॉलीवुड में पदार्पण (Biography of Vidya Balan)

Vidya Balan Biography
Contents hide

विद्या बालन का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Vidya Balan)

विद्या बालन को भारतीय सिनेमा में महिला और अभिनेत्रियों के चित्रलेखन में बदलाव लाने में अग्रणी के तौर पर जाना जाता है।  विद्या बालन ने अभिनय के क्षेत्र में वर्ष 2003 में भालो ठेको गौतम हलदर द्वारा निर्देशित एक बंगाली फिल्म से पदार्पण किया था। तब से लेकर अब तक वह लगभग 40 फिल्म के द्वारा अभिनय के क्षेत्र में अपना योगदान दे चुकी थी। बॉलीवुड में उनकी सबसे पहली फिल्म वर्ष 2005 में आई परिणीता थी। बॉलीवुड इंडस्ट्री के कईं दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम कर  चुकी हैं। विद्या बालन मुख्य तौर पर लगे रहो मुन्ना भाई,  भूल भुलैया, पा , इश्किया, द डर्टी पिक्चर, तुम्हारी सुलु,  मिशन मंगल  आदि फिल्मों के लिए जानी जाती हैं। विद्या बालन को अभिनय के क्षेत्र में उनके योगदान के लिए अब तक कई पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है।  विद्या बालन बॉलीवुड में  ट्रेंड सेट करने वाली अभिनेत्री है।

Also Read  मोहम्मद रफी की जीवनी। पारिवारिक पृष्ठभूमि और बॉलीवुड में पदार्पण(Biography of Rafi)

विद्या बालन का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Vidya Balan’s birthday and her family background)

विद्या बालन का जन्म 1 जनवरी 1979 को बॉम्बे ( वर्तमान मुंबई) में रहने  वाले एक तमिल ब्राह्मण परिवार में हुआ। इनके पिता पी.आर. बालन डीजी केबल के वाइस प्रेसिडेंट हुआ करते थे और इनकी माता सरस्वती बालन एक गृहणी थी। एक इंटरव्यू के दौरान विद्या बालन बताया कि उनके घर में तमिल और मलयालम मिलाजुला कर बोली जाती थी। इनकी एक बड़ी बहन भी है प्रिया बालन,  जो एडवरटाइजिंग इंडस्ट्री में काम करती हैं। दक्षिण भारतीय फिल्म इंडस्ट्री की मॉडल और अभिनेत्री प्रियामणि, विद्या बालन की सेकंड कज़न है। 

विद्या बालन की शैक्षणिक योग्यता (Vidya Balan’s educational qualification)

विद्या बालन का पालन पोषण  चेंबूर,  मुंबई के आसपास के क्षेत्रों में ही  हुआ। इनकी प्रारंभिक शिक्षा सैंट एंथोनी गर्ल्स हाई स्कूल से पूरी हुई। बचपन से ही विद्या बालन हिंदी सिनेमा में काम करने की इच्छुक थी। वह शबाना आज़मी और माधुरी दीक्षित से बहुत अधिक प्रेरित थी। 16 वर्ष की आयु में ही उन्होंने एकता कपूर के धारावाहिक हम पांच में राधिका के किरदार को निभाने के लिए ऑडिशन दिया और उनका सिलेक्शन हो गया। विद्या बालन ने इस धारावाहिक  के सभी एपिसोड में काम किया। इस धारावाहिक के खत्म होने के पश्चात फिल्मों में अभिनय करना चाहती थी परंतु इनके माता-पिता ने इन्हें यह परामर्श दिया कि पहले उन्हें अपनी पढ़ाई पूरी करनी चाहिए। इसलिए उन्होंने सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई में दाखिला ले लिया जहां से उन्होंने समाजशास्त्र में स्नातक की उपाधि प्राप्त की और बाद में यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई से स्नातकोत्तर की उपाधि प्राप्त की।

विद्या बालन की व्यक्तिगत जानकारी (Vidya Balan personal information)

वास्तविक नाम विद्या  पी. बालन
 विद्या बालन का उपनाम विधि
 विद्या बालन का जन्मदिन 1 जनवरी 1978 
विद्या बालन की आयु 43 वर्ष
 विद्या बालन का जन्म स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत
 विद्या बालन का मूल निवास स्थान चेंबूर,  मुंबई महाराष्ट्र भारत 
विद्या बालन के घर का पता जूहू तारा रोड मुंबई भारत
 विद्या बालन की राष्ट्रीयता  भारतीय
विद्या बालन का धर्म हिंदू
 विद्या बालन की जाति तमिल ब्राहमण
 विद्या बालन की शैक्षणिक योग्यता समाजशास्त्र में स्नातकोत्तर की उपाधि
 विद्या बालन के स्कूल का नाम सैंट एंथोनी गर्ल्स हाई स्कूल मुंबई
 विद्या बालन के कॉलेज का नाम सेंट जेवियर्स कॉलेज मुंबई    यूनिवर्सिटी ऑफ मुंबई, मुंबई
 विद्या बालन का व्यवसाय अभिनेत्री
 विद्या बालन की मासिक आय 1  करोड़ रुपए से अधिक 
विद्या बालन की वार्षिक आय 10 से 12 करोड़ रूपए के लगभग 
विद्या बालन की प्रति फिल्म आय 2 से 3 करोड़ रूपए 
विद्या बालन की कुल संपत्ति 134 करोड़ रुपए के लगभग
विद्या बालन की वैवाहिक स्थिति विवाहित 
विद्या बालन की वैवाहिक तिथि  14 दिसंबर 2012

विद्या बालन का फिगर   शारीरिक संरचना  (Vidya Balan figure and body structure)

विद्या बालन की लंबाई 5 फुट 4 इंच
 विद्या बालन का वजन 70 किलोग्राम
 विद्या बालन का फिगर व  शारीरिक मापअप्पर  35 इंच,  कमर 30 इंच, लोअर 35 इंच
 विद्या बालन की आंखों का रंग गहरा भूरा 
 विद्या बालन के बालों का रंग काला

 विद्या बालन का परिवार (Vidya Balan’s family)

विद्या बालन के पिता का नाम पी.आर. बालन ( पूर्व वाइस प्रेसिडेंट ऑफ डिजीकेबल)
 विद्या बालन की माता का नाम सरस्वती बालन (गृहणी)
 विद्या बालन की बहन का नाम प्रिया बालन (  विज्ञापन के क्षेत्र में कार्यरत)
 विद्या बालन के पति का नाम सिद्धार्थ रॉय कपूर ( बिजनेसमैन और  प्रोड्यूसर) 

विद्या बालन का फिल्मों में पदार्पण (Vidya Balan’s debut in films)

विद्या बालन ने वर्ष 2003 में  गौतम हलदर द्वारा निर्देशित लीना गंगोपाध्याय की कहानी पर आधारित फिल्म भालो ठेको से बंगाली फिल्मों में पदार्पण किया। इस फिल्म में उन्होंने आनंदी नामक मुख्य किरदार निभाया। इस फिल्म के लिए उनको  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री आनंद लोक पुरस्कार  से सम्मानित किया गया।

Also Read  राज बब्बर का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Raj Babbar)

विद्या बालन का बॉलीवुड में पदार्पण (Vidya Balan’s Bollywood Debut)

विद्या बालन ने वर्ष 2005 में विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित और प्रदीप सरकार द्वारा निर्देशित फिल्म परिणीता से बॉलीवुड में पदार्पण किया। इस फिल्म में उनके सह अभिनेता सैफ अली खान और संजय दत्त थे। इस फिल्म में विद्या बालन ने ललिता और सैफ अली खान ने शेखर नामक किरदार निभाए। वर्ष 2006 में इन्होंने राजकुमार हिरानी द्वारा निर्देशित और विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्मित फिल्म लगे रहो मुन्ना भाई में मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 1.19 बिलीयन रुपए की कमाई की। 

वर्ष 2007 में  विद्या बालन ने साजिद नाडियावाला द्वारा निर्मित और साजिद खान द्वारा निर्देशित कॉमेडी रोमांटिक  ड्रामा फिल्म  हे बेबी में अक्षय कुमार,  रितेश देशमुख, फरदीन खान  और बोमन ईरानी के साथ काम किया। यह फिल्म सुपरहिट रही। इसी वर्ष इन्होंने अक्षय कुमार के साथ दूसरी फिल्म भूल भुलैया में भी मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 82.8 करोड़ रुपए की कमाई की। 

Also Read  फरहान अख्तर का संक्षिप्त परिचय (Farhan Akhtar Biography)

वर्ष 2009 में विद्या बालन के अभिनय में और निखार आया। इस वर्ष उन्होंने आर बाल्की  द्वारा निर्देशित कॉमेडी ड्रामा फिल्म पा (Paa) में सिंगल मदर का किरदार निभाया। जिसका बच्चा प्रोजेरिया नामक बीमारी से ग्रसित होता है। विद्या बालन के इस बच्चे का किरदार अमिताभ बच्चन ने निभाया था।

वर्ष 2010 में इन्होंने अभिषेक चौबे द्वारा निर्देशित ब्लैक कॉमेडी फिल्म इश्किया में कृष्णा वर्मा नामक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।  इस फिल्म में इनके से अभिनेता अरशद वारसी और नसीरुद्दीन शाह थे। वर्ष 2011 में इन्होंने एकता कपूर और शोभा कपूर द्वारा निर्देशित तथा मिलन लूथरिया द्वारा निर्देशित सिल्क स्मिता के जीवन से प्रेरित फिल्म डर्टी पिक्चर में मुख्य भूमिका निभाई। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 117 करोड रुपए की कमाई की। इस फिल्म में उनके सह अभिनेता इमरान हाशमी,  तुषार कपूर और नसीरुद्दीन शाह थे। 

विद्या बालन की फिल्मों की सूची  (Vidya Balan movies list)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष 
भालो ठेको ( बंगाली फिल्म) 2003 परिणीता 2005
 लगे रहो मुन्ना भाई 2006 गुरु 2007
 सलामे इश्क 2007 हे बेबी 2007
 भूल भुलैया 2007 हल्ला बोल  2008
 किस्मत कनेक्शन 2008 पा 2009
 इश्किया 2010 नो वन किल्ड जेसिका 2011
 दम मारो दम 2011 द डर्टी पिक्चर 2011
 कहानी 2012 बॉम्बे टॉकीज 2013
 घनचक्कर 2013 वंस अपॉन ए टाइम इन मुंबई दोबारा 2013
 शादी के साइड इफेक्ट्स 2014 बॉबी जासूस 2014
 हमारी अधूरी कहानी 2015तीन  2016
 कहानी 2: दुर्गा रानी सिंह 2016 बेगम जान  2017
 तुम्हारी सुलु 2017 अमोली 2018
 एनटीआर :  कथानायकुडू (तेलुगु फिल्म) 2019 मिशन मंगल 2019
 नटखट 2020 शकुंतला देवी 2020
 शेरनी 2021 जलसा 2022

विद्या बालन के अवॉर्ड्स और सम्मान (Awards and Honors of Vidya Balan)

वर्ष 2004   सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री आनंद लोक अवॉर्ड्स  फिल्म भालो ठेको

वर्ष 2007  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री  आनंद लोक अवॉर्ड्स  फिल्म भूल भुलैया

वर्ष 2010  मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्म एक्टर फीमेल बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स फिल्म इश्किया

वर्ष 2011 मोस्ट एंटरटेनिंग फिल्म एक्टर फीमेल बिग स्टार एंटरटेनमेंट अवॉर्ड्स  फिल्म डर्टी पिक्चर

वर्ष 2010  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री  मुख्य भूमिका  फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अवॉर्ड्स  फिल्म पा 

वर्ष 2011 मुख्य भूमिका  फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अवॉर्ड्स  फिल्म इश्किया

वर्ष 2012 मुख्य भूमिका  फेडरेशन ऑफ इंडियन चैंबर्स ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री अवॉर्ड्स  फिल्म द  डर्टी पिक्चर

वर्ष 2000 से  सर्वश्रेष्ठ फीमेल डेब्यू फिल्म फेयर अवॉर्ड्स फिल्म परिणीता

 वर्ष 2010  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री फिल्मफेयर अवॉर्ड्स फिल्म पा 

 वर्ष 2018 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री  फिल्म फेयर अवॉर्ड्स फिल्म  तुम्हारी सुलू

विद्या बालन की मासिक आय 

1 करोड़ रुपए से अधिक 

विद्या बालन की वार्षिक आय

10 से 12 करोड़ रूपए के लगभग 

विद्या बालन की प्रति फिल्म आय 

2 से 3 करोड़ रूपए 

विद्या बालन की कुल संपत्ति

134 करोड़ रुपए के लगभग

विद्या बालन के शोक 

 पढ़ना

 विद्या बालन के पसंदीदा अभिनेता

 शाहरुख खान,  अमिताभ बच्चन,  मॉर्गन फ्रीमैन

 विद्या बालन की पसंदीदा अभिनेत्री

शबाना आज़मी,  माधुरी दीक्षित,  जूली डेल्फी,  जूलिया रॉबर्ट्स

error: Content is protected !!