ट्विंकल खन्ना का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण(Biography of Twinkle Khanna)

Twinkle Khanna Biography

ट्विंकल खन्ना का संक्षिप्त जीवन परिचय। (Brief biography of Twinkle Khanna.)

ट्विंकल खन्ना एक बॉलीवुड पारिवारिक पृष्ठभूमि से संबंध  रखती हैं। ट्विंकल खन्ना एक खूबसूरत अभिनेत्री ही नहीं बल्कि एक मशहूर और सफल इंटीरियर डिजाइनर,  लेखक  और फिल्म निर्माता है। ट्विंकल खन्ना ने वर्ष 1995 में राजकुमार संतोषी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म बरसात से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया था। वर्ष 2001 में इन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के लोकप्रिय अभिनेता अक्षय कुमार से विवाह कर लिया था। वर्ष 2014 में इन्हें गुर्दे की पथरी को निकलवाने के लिए ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में एडमिट भी होना पड़ा। वह हिंदी सिनेमा में तो इतनी सफल नहीं है परंतु इंटीरियर डिजाइनर और फिल्म निर्माता के तौर पर वह अधिक सफल है।

Also Read  शर्मिला टैगोर का संक्षिप्त परिचय(Sharmila Tagore Biography)

 ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Twinkle Khanna’s birthday and her family background)

 ट्विंकल खन्ना का जन्म 29 दिसंबर 1974 को मुंबई महाराष्ट्र में हुआ। इनके पिता राजेश खन्ना बॉलीवुड इंडस्ट्री में सबसे पहले सुपरस्टार रह चुके हैं। इनकी माता डिंपल कपाड़िया  भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में एक मशहूर अभिनेत्री मानी जाती हैं। इनके नाना चुन्नीभाई कपाड़िया एक गुजराती बिजनेसमैन  थे। जबकि इनके पिता राजेश खन्ना पंजाब में अमृतसर के खत्री परिवार से संबंध रखते हैं। इनकी एक छोटी बहन भी है जिनका नाम रिंकी खन्ना है।

ट्विंकल खन्ना की शैक्षणिक योग्यता (Twinkle Khanna Educational Qualification)

ट्विंकल खन्ना की स्कूली शिक्षा न्यू एरा हाई स्कूल पंचगनी – सतारा, महाराष्ट्र से हुई। 12वीं की शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात ट्विंकल खन्ना चार्टर्ड अकाउंटेंट के तौर पर अपना करियर बनाना चाहती थी। इसके लिए उन्होंने एंट्रेंस एग्जाम  भी दिया था।  स्कूली शिक्षा प्राप्त करने के पश्चात इन्होंने नर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स में दाखिला ले लिया। दाखिला लेने के पश्चात उन्होंने अपनी पढ़ाई को बीच में ही छोड़ दिया और हिंदी सिनेमा में  काम करने का निश्चय किया।

Also Read  अमृता सिंह का जीवन परिचय(Biography of Amrita Singh)

ट्विंकल खन्ना की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Twinkle Khanna)

वास्तविक नाम टीना जतिन खन्ना
 उपनाम ट्विंकल खन्ना
 ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन 29 दिसंबर 1974
 ट्विंकल खन्ना की आयु 47 वर्ष
 ट्विंकल खन्ना का जन्म स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत
 ट्विंकल खन्ना का मूल निवास स्थान मुंबई महाराष्ट्र भारत
 ट्विंकल खन्ना की राष्ट्रीयता भारतीय
 ट्विंकल खन्ना की शैक्षणिक योग्यताइंटरमीडिएट ( 12वीं कक्षा)
ट्विंकल खन्ना के स्कूल का नाम न्यू एरा हाई स्कूल पंचगनी,  सतारा महाराष्ट्र
 ट्विंकल खन्ना के कॉलेज का नामनर्सी मूंजी कॉलेज ऑफ कॉमर्स एंड इकोनॉमिक्स  (कॉलेज ड्रॉपआउट)
 ट्विंकल खन्ना का धर्म हिंदू
 ट्विंकल खन्ना का व्यवसाय अभिनेत्री,  इंटीरियर डिजाइनर,  लेखक और फिल्म निर्माता
 ट्विंकल खन्ना की मासिक आय1 करोड़ रुपए
 ट्विंकल खन्ना की वार्षिक आय12  करोड़ रुपए
 ट्विंकल खन्ना की कुल संपत्ति 210 करोड़ रुपए
 ट्विंकल खन्ना की वैवाहिक स्थिति विवाहित
 ट्विंकल खन्ना की वैवाहिक तिथि14 जनवरी 2001

 ट्विंकल खन्ना का फिगर  और शारीरिक संरचना (Twinkle Khanna’s figure and body structure)

ट्विंकल खन्ना की लंबाई 5 फुट 4 इंच
 ट्विंकल खन्ना का वजन 57 किलोग्राम
 ट्विंकल खन्ना का फिगरअप्पर  34 इंच,  कमर 26 इंच, लोअर  35 इंच
 ट्विंकल खन्ना की आंखों का रंग भूरा
 ट्विंकल खन्ना के बालों का रंग भूरा 

 ट्विंकल खन्ना का परिवार (Twinkle Khanna’s family)

ट्विंकल खन्ना के पिता का नाम राजेश खन्ना ( अभिनेता और फिल्म निर्माता)
 ट्विंकल खन्ना की माता का नाम डिंपल कपाड़िया ( अभिनेत्री)
 ट्विंकल खन्ना की बहन का नाम रिंकी खन्ना ( अभिनेत्री)
 ट्विंकल खन्ना के पति का नाम अक्षय कुमार ( अभिनेता, फिल्म निर्माता,  स्टंट पर फॉर्मर और मार्शल आर्ट आर्टिस्ट)
 ट्विंकल खन्ना के बेटे का नाम आरव कुमार 
ट्विंकल खन्ना की बेटी का नाम नितारा कुमार

ट्विंकल खन्ना का फिल्मों में पदार्पण (Twinkle Khanna’s debut in films)

ट्विंकल खन्ना ने वर्ष 1995 में राजकुमार संतोषी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म बरसात से बॉलीवुड इंडस्ट्री में पदार्पण किया। इस फिल्म में उनके सह अभिनेता बॉबी देओल थे। यह फिल्म ट्विंकल खन्ना और बॉबी देओल दोनों की पहली फिल्म थी।  ट्विंकल खन्ना को इस फिल्म में धर्मेंद्र ने कास्ट किया था। इसी फिल्म के साथ ट्विंकल खन्ना ने दो और प्रोजेक्ट भी साइन किए थे। वर्ष  1996 में  इन्होंने  राज कँवर की एक्शन ड्रामा  फिल्म जान में और लॉरेंस डिसूजा द्वारा निर्देशित दिल तेरा दीवाना में  क्रमश अजय देवगन और सैफ अली खान के साथ काम किया। 

Also Read  फरहान अख्तर का संक्षिप्त परिचय (Farhan Akhtar Biography)

वर्ष 1997 में  इनकी दो फिल्में रिलीज हुई  उफ्फ यह मोहब्बत और इतिहास। यह दोनों ही फिल्में बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह फ्लॉप रही। इसके अगले वर्ष 1998 में दीपक सरीन द्वारा निर्देशित फिल्म  जब प्यार किसी से होता है रिलीज हुई। इस फिल्म में उनके सह अभिनेता सलमान खान थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई के साथ हिट रही।  वर्ष 1999 में इनकी अक्षय कुमार के साथ  उमेश मेहरा द्वारा निर्देशित फिल्म इंटरनेशनल खिलाड़ी रिलीज हुई। यह एक एक्शन ड्रामा फिल्म। ट्विंकल खन्ना की यह फिल्म भी हिट रही। इसी वर्ष इन की दूसरी  अब्बास मस्तान द्वारा निर्देशित फिल्म बादशाह रिलीज हुई। इस फिल्म में  इनके सह अभिनेता अभिनेता शाहरुख खान थे। इस फिल्म में भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की 

वर्ष 2000 में इन्होंने शकील नूरानी द्वारा निर्देशित फिल्म जोरू का गुलाम में गोविंदा,  कादर खान और जॉनी लीवर के साथ काम किया। यह एक कॉमेडी ड्रामा  फिल्म थी। अगले ही वर्ष 2001 में इनकी गोविंदा के साथ दूसरी डेविड धवन द्वारा निर्देशित फिल्म जोड़ी नंबर 1  आई। इस फिल्म ने भी बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की। 

ट्विंकल खन्ना की फिल्मों की सूची (Twinkle Khanna movies list)

फिल्म का नाम वर्ष अभिनयसह निर्माता
बरसात 1995 अभिनय
 जान 1996 अभिनय
 दिल तेरा दीवाना 1996 अभिनय
 उफ्फ यह मोहब्बत 1997 अभिनय
 इतिहास 1997 अभिनय
 जब प्यार किसी से होता है 1998 अभिनय
 इंटरनेशनल खिलाड़ी 1999 अभिनय
 जुल्मी 1999 अभिनय
 सीनू ( तेलुगु फिल्म) 1999 अभिनय
 बादशाह 1999 अभिनय
 यह है मुंबई मेरी जान 1999 अभिनय
 मेला 2000 अभिनय
 चल मेरे भाई 2000 अभिनय
 जोरू का गुलाम 2000 अभिनय
 जोड़ी नंबर वन 2001 अभिनय
 लव के लिए कुछ भी करेगा 2001 अभिनय
 तीस मार खान 2010सह निर्माता
 थैंक यू 2011 सह निर्माता
 पटियाला हाउस 2011 सह निर्माता
 खिलाड़ी 786 2013 सह निर्माता
 72 मील  ( मराठी फिल्म) 2013 सह निर्माता
 हॉलीडे :  सोल्जर इज नेवर ऑफ ड्यूटी 2014 सह निर्माता
 पैडमैन 2018 सह निर्माता

ट्विंकल खन्ना की कुल संपत्ति

210  करोड़ रुपए

ट्विंकल खन्ना के शोंक 

 इंटीरियर डिजाइनिंग करना और लिखना

 ट्विंकल खन्ना का पसंदीदा खाना

 अपनी नानी के द्वारा बनाई गई मसालेदार खिचड़ी

 ट्विंकल खन्ना का पसंदीदा गाना

 तेरे बिना जिंदगी से कोई,  फिल्म  आंधी 

error: Content is protected !!