अरबाज़ खान का संक्षिप्त परिचय (Arbaaz Khan Biography)

Arbaaz Khan Biography

अरबाज़ खान हिन्दी फिल्म इंडस्ट्री का एक जाना माना नाम है | वह केवल हिन्दी ही नहीं बल्कि उर्दू, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम कर चुके हैं | अरबाज़ खान वर्ष 1996 से लगभग 45  फिल्मों में काम कर चुके हैं | वह कईं टीवी रीऐलिटी शोज़ को होस्ट और जज भी कर चुके हैं |  अरबाज खान कई विवादों में भी नजर आए जैसे की एक्सीडेंट केस,  इंडियन प्रीमियर लीग के दौरान बैटिंग का केस, निर्देशक अभिनव कश्यप द्वारा  ना काम करने और नुकसान पहुंचाने का केस।

 अरबाज खान का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Arbaaz Khan’s birthday and his family background)

अरबाज खान का जन्म 4 अगस्त 1966 को पुणे महाराष्ट्र में हुआ। इनके पिता  सलीम खान हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बॉलीवुड के एक वरिष्ठ  स्क्रीन  राइटर और डायलॉग राइटर रह चुके हैं। इनकी माता का नाम सुशीला चरक है। सलीम खान से विवाह के पश्चात इन्होंने अपना नाम बदलकर सलमा खान रख लिया था। इनकी एक सौतेली मां भी है जो कि फिल्म इंडस्ट्री में बेहतरीन डांसर रह चुकी हैं,  उनका नाम हेलन  खान है। सलमान खान इनके बड़े और अरबाज खान उनके छोटे भाई हैं। इनकी एक बहन अलवीरा खान  है जिन्होंने अतुल अग्निहोत्री से  विवाह किया और एक गोद ली हुई बहन अर्पिता खान है।

Also Read  फरहान अख्तर का संक्षिप्त परिचय (Farhan Akhtar Biography)

 अरबाज खान की शैक्षणिक योग्यता (Arbaaz Khan’s educational qualification)

अरबाज खान की शैक्षणिक योग्यता के बारे में अधिक जानकारी तो उपलब्ध नहीं है परंतु इतना ज्ञात है कि उन्होंने सिंधिया स्कूल ग्वालियर से अपनी शिक्षा प्राप्त की है। 

 अरबाज खान की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Arbaaz Khan)

वास्तविक नाम अरबाज खान
 अरबाज खान का जन्मदिन 4 अगस्त 1987
 अरबाज खान की आयु 54 वर्ष
 अरबाज खान का जन्म स्थान पुणे महाराष्ट्र भारत
 अरबाज खान का मूल निवास स्थान महाराष्ट्र भारत
 अरबाज खान के घर का पता पलटीएल हाउस गैलेक्सी अपाट्मेन्ट मुंबई    602 Sea King Apartments, छठी मंजिल – बैंडस्टैंड बांद्रा वेस्ट मुंबई
 अरबाज खान की शैक्षणिक योग्यता ज्ञात नहीं
 अरबाज खान के स्कूल का नामसिंधिया स्कूल ग्वालियर
 अरबाज खान के कॉलेज का नाम ज्ञात नहीं
 अरबाज खान का धर्म इस्लाम
 अरबाज खान का व्यवसाय अभिनेता,  फिल्म निर्माता और फिल्म निर्देशक
 अरबाज खान की प्रति फिल्म आय 1 करोड़ रुपए के लगभग
 अरबाज खान की मासिक आय 3 करोड रुपए
 अरबाज खान की कुल संपत्ति 584 करोड रुपए
 अरबाज खान की वैवाहिक स्थितितलाकशुदा
 अरबाज खान की वैवाहिक तिथि 12 दिसंबर 1998
 अरबाज खान की तलाक की तिथि 11 मई 2017

 अरबाज खान की शारीरिक संरचना (Body structure of Arbaaz Khan)

अरबाज खान की लंबाई 5 फुट 10 इंच
 अरबाज खान का वज़न  75 किलोग्राम
 अरबाज खान का शारीरिक माप छाती 40 इंच,  कमर 32 इंच,  बाइसेप्स 14 इंच
 अरबाज खान की आंखों का रंग काला
 अरबाज खान के बालों का रंग काला

 अरबाज खान का परिवार (Arbaaz Khan’s family)

अरबाज खान के पिता का नाम सलीम खान
 अरबाज खान की माता का नाम सुशीला चरक खान 
 अरबाज खान की सौतेली  माता का नाम हेलन खान
 अरबाज खान के बड़े भाई का नाम सलमान खान
 अरबाज खान के छोटे भाई का नाम सोहेल खान
 अरबाज खान की बहनों का नाम अलवीरा खान अग्निहोत्री और अर्पिता खान
 अरबाज खान की पूर्व पत्नी का नाम मलाइका अरोड़ा खान ( तलाक 11 मई 2017) 
 अरबाज खान के बेटे का नाम अरहान खान

अरबाज खान का बॉलीवुड में पदार्पण (Arbaaz Khan’s Bollywood debut)

अरबाज खान ने वर्ष  1996 में आई फिल्म दरार से एक साइकोटिक वाइफ बीटर के किरदार के साथ फिल्म इंडस्ट्री में पदार्पण किया। इस फिल्म में उनके बेहतरीन अभिनय के लिए उनको  नकारात्मक भूमिका के तौर पर सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन फिल्मफेयर अवार्ड से भी नवाजा गया। इसके बाद उन्होंने अपने बड़े भाई सलमान खान के साथ वर्ष 1998 में आई फिल्म प्यार किया तो डरना क्या में भी  काजोल के बड़े भाई के तौर पर काम किया। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट रही। इस फिल्म में अरबाज खान के अभिनय को खूब सराहा गया। 

Also Read  शबाना आज़मी का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Shabana Azmi)

इसके पश्चात वर्ष 2003 में आई फिल्म कयामत सिटी अंडर थ्रेट में उन्होंने अजय देवगन और सुनील शेट्टी के साथ काम किया। इस फिल्म में उन्होंने एक विलेन का किरदार निभाया पूर्णविराम इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की। जहां अरबाज खान ने हीरो और विलेन के किरदार निभाए वहीं उन्होंने हास्य फिल्मों में  भी काम किया। जैसे कि वर्ष 2004 में आई फिल्म हलचल में उन्होंने अक्षय खन्ना के बड़े भाई का किरदार निभाया। वर्ष 2006 में आई फिल्म मालामाल वीकली में उन्होंने लॉटरी इंस्पेक्टर का किरदार निभाया और इसी वर्ष गोविंदा और अक्षय कुमार की फिल्म भागम भाग में उन्होंने एक पुलिस ऑफिसर का किरदार भी निभाया।

Also Read  यश चोपड़ा का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण(Yash Chopra Biography)

अरबाज खान की फिल्म प्रोडक्शन कंपनी (Arbaaz Khan’s film production company)

 वर्ष 2010 में अरबाज खान ने अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी अरबाज खान प्रोडक्शन का उद्घाटन किया। अपनी फिल्म प्रोडक्शन कंपनी की शुरुआत उन्होंने अपने बड़े भाई सलमान खान की फिल्म दबंग से सितंबर 2010 में किया।  यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर हिट रही। इस फिल्म में अरबाज खान की पत्नी मलाइका अरोड़ा ने भी एक आइटम सोंग मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए में  डांस किया । वर्ष 2012 में उन्होंने इससे फिल्म का सीक्वल दबंग 2 भी रिलीज किया।

अरबाज खान की फिल्मों की सूची (Arbaaz khan movies list)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्ष
 दरार 1996 श्याम घनश्याम 1998
 प्यार किया तो डरना क्या 1998 हेलो ब्रदर 1999
 मां तुझे सलाम 2002 यह मोहब्बत है 2002
 तुमको ना भूल पाएंगे 2002 सोच 2002
 करिश्मा द मिरेकल्स ऑफ डेस्टिनी 2003 कयामत सिटी अंडर थ्रेट 2003
 कुछ ना कहो 2003 गर्व प्राईड एंड ऑनर 2004
 वजह अ रीज़न टू किल्ल  2004 हलचल 2004
 अलीबाबा चालीस चोर 2004 मैने प्यार क्यों किया 2005
 जय चिरंजीवी 2005 मालामाल वीकली  2006
 भागम भाग 2006 शूटआउट एट लोखंडवाला 2007
फूल  एंड फाइनल 2007 ढोल 2007
 गॉडफादर 2007 थोड़ी लाइफ थोड़ा मैजिक 2008
 जाने तू या जाने ना 2008 फैशन 2008
 मेरे ख्वाबों में जो आए 2009 जय वीरू 2009
 प्रेम का गेम 2010 दबंग 2010
 रेडी 2011 दबंग 2 2012
 किस किस को प्यार करूं 2015 फ्रीकी अली 2016
किट्टू उन्नादु जागरथा  2017 जीना इसी का नाम है 2017
 निर्दोष 2018 जैक एंड दिल 2018
 लव यात्री 2018 मैं जरूर आऊंगा 2019
 दबंग 3 2019 बिग ब्रदर 2020

अरबाज खान के अवॉर्ड्स और सम्मान (Awards and Honors of Arbaaz Khan)

वर्ष 1997  सर्वश्रेष्ठ विलन फिल्म फेयर अवार्ड  फिल्म दरार

 वर्ष 2011 सर्वश्रेष्ठ फिल्म फिल्मफेयर अवॉर्ड्स  फिल्म दबंग

 वर्ष 2011   वर्ष की सर्वश्रेष्ठ फिल्म  स्टारडस्ट अवॉर्ड फिल्म दबंग

 वर्ष 2011 सर्वश्रेष्ठ फिल्म  अक्षरा फिल्म एंड टेलीविजन प्रोड्यूसर्स गिल्ड अवॉर्ड्स  फिल्म दबंग

 वर्ष 2013  पावर फॉर क्लब रुपीस वन बिलियन  ज़ी सिने अवॉर्ड्स 2013 फिल्म दबंग 2 

वर्ष 2011 बेस्ट पॉपुलर फिल्म प्रोवाइडेड फॉर सम एंटरटेनमेंट नेशनल फिल्म अवार्ड  फिल्म दबंग 

अरबाज खान की आगामी फ़िल्में (Arbaaz Khan upcoming movies)

रोजी : द सैफ्रन चैप्टर

वेस्टर्न टिकट

 दबंग 4 

error: Content is protected !!