प्रीति ज़िंटा का संक्षिप्त जीवन परिचय (Preity Zinta Biography)

Preity Zinta Biography

प्रीति ज़िंटा बॉलीवुड इंडस्ट्री की बेहद  खूबसूरत अभिनेत्रियों में से एक है। प्रीति ज़िंटा की स्माइल और उनके गाल पर पड़ने वाला डिंपल ही किसी का भी मन मोह  लेता है। प्रीति ज़िंटा वर्ष 1998 से अब तक लगभग 36 फिल्मों में काम कर चुके। उन्होंने अपने फिल्मी करियर में बॉलीवुड इंडस्ट्री को बहुत सुपरहिट फिल्में दी है। उन्होंने बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई अभिनेताओं के साथ काम किया। प्रीति ज़िंटा बचपन में अपने आप को टॉमबॉय समझा  करती थी। प्रीति ज़िंटा आईपीएल टीम किंग्स इलेवन पंजाब की सह – स्वामिनी  भी है। प्रीति ज़िंटा के  नए-नए जूते खरीदने का बहुत शौक है। प्रीति ज़िंटा दो बार मौत के मुंह से बच  कर आई है,   जब एक बार वर्ष 2004 में वह कोलंबो में टेंपटेशन कंसर्ट कर रही थी उस समय वहां पर भारी विस्फोट  होने के कारण काफी नुकसान हुआ परंतु प्रीति ज़िंटा की जान बच गई। दूसरा तब जब वह वर्ष 2004 में आई सुनामी के समय एक खतरनाक क्षेत्र में मौजूद थी। प्रीति ज़िंटा हिमाचल की ब्रांड एंबेसडर भी है।

 प्रीति ज़िंटा का जन्मदिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Preity Zinta birthday and her family background)

प्रीति ज़िंटा का जन्म हिमाचल प्रदेश की शिमला शहर में 31 जनवरी वर्ष 1975 को एक राजपूत परिवार में हुआ। उनके पिता दुर्गानंद ज़िंटा  भारतीय सेना में एक  ऑफिसर थे। जब वह 13 साल की थी तभी उनके पिता का देहांत एक कार एक्सीडेंट में हो गया था। इस दुर्घटना में प्रीति ज़िंटा की नीलप्रथा ज़िंटा को भी काफी चोटें आई थी और 2 वर्ष तक वह बेड रेस्ट कर रहे। प्रीति ज़िंटा बताती है कि उनके पिता की दुर्घटना में हुए देहांत के बाद  का समय उनके लिए एकता सिंह पॉइंट की कहा था। जिसने उनको वक्त से पहले समझदार और बड़ा बना दिया था।  प्रीति ज़िंटा के दो भाई दीपांकर और मनीष। इनके भाई दीपांकर भारतीय सेना में कमीशन ऑफिसर हैं जबकि दूसरे भाई मनीष कैलिफोर्निया में रहते हैं।क्योंकि प्रीति ज़िंटा की पारिवारिक पृष्ठभूमि एक भारतीय सेना से संबंध रखती थी। इसलिए उनके पिता ने अपने बच्चों को यह सिखाया की एक परिवार में अनुशासन और ट्रेन के साथ कैसे रहा जाता है। उन्होंने अपने बच्चों को समय का महत्व करना भी सिखाया।

Also Read  राजकुमार हिरानी का संक्षिप्त परिचय (Rajkumar Hirani Biography)

 प्रीति ज़िंटा की शैक्षणिक योग्यता (Preity Zinta’s Educational Qualification)

 प्रीति ज़िंटा की प्रारंभिक शिक्षा कान्वेंट ऑफ़ जीसस स्कूल  शिमला से  प्रारंभ हुई। इसके बाद उन्होंने शिमला  के ही  मैरी बोर्डिंग स्कूल में दाखिला ले लिया।  जहां से उन्होंने अपनी स्कूली शिक्षा  संपूर्ण की।  प्रीति ज़िंटा को बोर्डिंग स्कूल में बहुत ही अकेलापन महसूस होता था और उनको वहां पर दोस्त बनाने में भी समस्या आती थी। वहां पर रहते हुए उनको मुख्यता: शेक्सपियर की किताबें पढ़ने और कविताएं पढ़ने में आनंद मिलता था। अपने खाली समय में वह वहां पर खेलकूद की क्रियाओं में भी भाग लिया करती थी मुख्यता: बास्केटबॉल में।

Also Read  यश चोपड़ा का जीवन परिचय। पारिवारिक पृष्ठभूमि। फिल्मों में पदार्पण(Yash Chopra Biography)

स्कूली शिक्षा संपूर्ण होने के पश्चात उन्होंने सेंट बेडेस कॉलेज शिमला में दाखिला ले लिया। जहां से उन्होंने इंग्लिश ऑनर्स में स्नातक की डिग्री प्राप्त किए। इंग्लिश ऑनर्स में स्नातक की डिग्री करने के पश्चात होने सायकोलॉजी में भी स्नातक की डिग्री प्राप्त की। उसके तत्पश्चात प्रीति ज़िंटा ने क्रिमिनल साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर की डिग्री प्राप्त की।

 प्रीति ज़िंटा की व्यक्तिगत जानकारी (Preity Zinta Personal Information)

वास्तविक नाम प्रीति जिंटा
प्रीति ज़िंटा का जन्मदिन 31 जनवरी 1975
 प्रीति ज़िंटा का जन्म स्थान शिमला हिमाचल प्रदेश भारत
 प्रीति ज़िंटा का मूल निवास स्थान शिमला हिमाचल प्रदेश भारत
 प्रीति ज़िंटा के घर का पताC/10A , रणवर वरोड़ा रोड बांद्रा वैस्ट मुंबई भारत 
प्रीति ज़िंटा की राष्ट्रीयता  भारतीय
 प्रीति ज़िंटा का धर्म हिंदू
 प्रीति ज़िंटा की जाति क्षत्रिय राजपूत
 प्रीति ज़िंटा की शैक्षणिक योग्यता इंग्लिश ऑनर्स में स्नातक    साइकॉलजी में स्नातक    क्रिमिनल साइकोलॉजी में स्नातकोत्तर
प्रीति ज़िंटा के स्कूल का नाम कान्वेंट ऑफ़ जीसस स्कूल मैरी बोर्डिंग स्कूल शिमला हिमाचल प्रदेश   द लॉरेंस स्कूल सनावर सोलन हिमाचल प्रदेश  (बोर्डिंग स्कूल)
 प्रीति ज़िंटा के कॉलेज का नाम सेंट बेडेज़ कॉलेज शिमला हिमाचल प्रदेश
प्रीति ज़िंटा का व्यवसाय अभिनेत्री,  फिल्म निर्माता,  लेखक,  एंटरप्रेन्योर
 प्रीति ज़िंटा की प्रति फिल्म आय 4.5 से 5 करोड रुपए
 प्रीति ज़िंटा की एंडोर्समेंट किंग 1.5 से 2 करोड रुपए
 प्रीति ज़िंटा की कुल संपत्ति110 करोड़ रुपए के लगभग
 प्रीति ज़िंटा की वैवाहिक स्थिति विवाहित 
प्रीति ज़िंटा की वैवाहिक तिथि 28 फरवरी 2016 

प्रीति ज़िंटा की शारीरिक संरचना (Preity Zinta body structure)

प्रीति ज़िंटा की लंबाई 5 फुट 4 इंच
 प्रीति ज़िंटा का वज़न 52 किलोग्राम
 प्रीति ज़िंटा शारीरिक माप अप्पर  32 इंच,  कमर 28 इंच,  लोअर 32 इंच
 प्रीति ज़िंटा की आंखों का रंग हल्का भूरा
 प्रीति ज़िंटा के बालों का  रंग भूरा

 प्रीति ज़िंटा का परिवार (Preity Zinta’s family)

प्रीति ज़िंटा के पिता का नाम स्वर्गीय दुर्गानंद ज़िंटा( आर्मी ऑफिसर)
 प्रीति ज़िंटा की माता का नाम  नीलप्रभा ज़िंटा
 प्रीति ज़िंटा के बड़े भाई का नाम दीपांकर ज़िंटा ( आर्मी ऑफिसर)
 प्रीति ज़िंटा के छोटे भाई का नाम मनीषा ज़िंटा
 प्रीति ज़िंटा के पति का नामजेने गुडइनफ़ 
प्रीति ज़िंटा के बच्चों का नामजय ज़िंटा  गुडइनफ़ और जिया ज़िंटा गुडइनफ़ 

प्रीति ज़िंटा का बॉलीवुड में पदार्पण (Preity Zinta’s Bollywood Debut)

 वर्ष 1997 में प्रीति ज़िंटा की शेखर कपूर ऑडिशन के दौरान मुलाकात  हुई। ऑडिशन के बाद शेखर कपूर ने प्रीति ज़िंटा को एक अभिनेत्री के तौर पर ही अपना करियर बनाने का परामर्श दिया। शेखर कपूर की हिट फिल्म तारा रम पम पम से  बॉलीवुड में प्रवेश करने वाली थी परंतु है निलंबित हो गई। इसके बाद शेखर कपूर की ही परामर्श पर मणि रत्नम ने वर्ष 1998 में आई थी दिल से प्रीति ज़िंटा को सहायक अभिनेत्री के तौर पर लिया। इसी फिल्म से प्रीति ज़िंटा ने बॉलीवुड में पदार्पण किया। वर्ष 1998 में ही प्रीति ज़िंटा की दूसरी फिल्म सोल्जर  परंतु इस फिल्म के रिलीज होने में कुछ देरी हो गई और दिल से प्रीति ज़िंटा की पहली फिल्म मानी जाती है।

Also Read  अमृता सिंह का जीवन परिचय(Biography of Amrita Singh)

 वर्ष 1999 में इनकी अक्षय कुमार के साथ एक फिल्म आई उसका नाम था संघर्ष। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर बहुत अच्छी कमाई की।। इस फिल्म में उनके सह कलाकार अक्षय कुमार के साथ आशुतोष राणा  भी थे। इसके बाद वर्ष 2000 में कुंदन शाह द्वारा निर्देशित फिल्म क्या कहना में प्रिटी ज़िंटा ने मुख्य किरदार निभाया। इस फिल्म में उनके सह कलाकार थे सैफ अली खान,  अनुपम खेर,  चंद्रचूड़ आदि। इस फिल्म में भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की।। 

वर्ष 2000 में इनकी सलमान खान और काजोल के साथ फिल्म हर दिल जो प्यार करेगा आई। यह फिल्म और इस फिल्म के गाने दोनों ही हिट रहे। 2001 में  फरहान अख्तर द्वारा निर्देशित फिल्म दिल चाहता है में प्रीति ज़िंटा ने आमिर खान,  सैफ अली खान,  और अक्षय खन्ना के साथ काम किया। इस फिल्म में उनके अभिनय और लुक्स को खूब सराहा गया। यह फिल्म भी सुपर हिट हुई। 

वर्ष 2004 में आई फिल्म वीर ज़ारा  प्रीति ज़िंटा की  फिल्मी जिंदगी में मील का पत्थर साबित  हुई। यह फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर रही। इस फिल्म की कुल कमाई 940 मिलियन रही । इस फिल्म के सभी गाने भी सुपरहिट हुए। इस फिल्म में प्रीति ज़िंटा ने  ज़ारा हयात खान नाम कि एक पाकिस्तानी लड़की का किरदार निभाया था। 

प्रीति ज़िंटा की हिट फिल्मों की सूची (Preity Zinta hit movies list)

फिल्म का नाम वर्ष फिल्म का नाम वर्षा
दिल से 1998 सोल्जर 1998
 संघर्ष 1999 क्या कहना 2000
 हर दिल जो प्यार करेगा 2000 चोरी चोरी चुपके चुपके 2001
 दिल चाहता है 2001 दिल है तुम्हारा 2002
 कोई मिल गया 2003 कल हो ना हो 2003
वीर – ज़ारा  2004कृष  2006
 कभी अलविदा ना कहना 2006 मैं और मिसेज खन्ना 2009
 हैप्पी एंडिंग 2014 वेलकम टो न्यू यॉर्क 2018

प्रीति ज़िंटा की अवॉर्ड्स और सम्मान (Preity Zinta’s Awards and Honors)

वर्ष 2004 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री आनंद लोक पुरस्कार अवार्ड फिल्म कल हो ना हो 

वर्ष 1999 सर्वश्रेष्ठ फीमेल डेब्यू  बॉलीवुड मूवी अवॉर्ड्स  फिल्म सोल्जर

वर्ष 2008 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री  शिकागो इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल फिल्म हैवन ऑन अर्थ 

वर्ष 2004  सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स फिल्म कल हो ना हो

वर्ष 2006 मोस्ट ग्लैमरस स्टार ऑफ द ईयर इंटरनेशनल इंडियन फिल्म अकैडमी अवॉर्ड्स

वर्ष 2005 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री स्क्रीन अवॉर्ड्स फिल्म वीर जारा

 वर्ष 2005 सर्वश्रेष्ठ एक्टर ऑफ द ईयर फीमेल  स्टारडस्ट अवॉर्ड्स  फिल्म वीर ज़ारा 

प्रीति ज़िंटा की आगामी फिल्में (Preity Zinta’s Awards and Honors)

रॉकी और रानी की प्रेम कहानी

error: Content is protected !!