शर्मिला टैगोर का संक्षिप्त परिचय(Sharmila Tagore Biography)

Sharmila Tagore Biography

शर्मिला टैगोर बॉलीवुड इंडस्ट्री की एक वरिष्ठ अभिनेत्री है। शर्मिला टैगोर वर्ष 1959 से अब तक लगभग 79  फिल्मों में काम कर चुकी है। वह  अपने अभिनय के दम पर कई पुरस्कार अपने नाम दर्ज करवा  चुकी है। आज भी बहुत सी अभिनेत्रियां शर्मिला टैगोर के अभिनय से प्रभावित और प्रेरित होती रहती है। शर्मिला टैगोर ने अपने समय के कई दिग्गज अभिनेताओं के साथ काम किया है और बॉलीवुड इंडस्ट्री को कई सुपरहिट फिल्में दी हैं । वर्ष 1968 में इन्होने नवाब मोहम्मद मंसूर अली खान पटौदी  से विवाह कर लिया। जो कि उस समय भारतीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी हुआ करते थे। शर्मिला टैगोर ने विवाह के बाद  अपना नाम बदलकर आयशा बेगम कर लिया। आज के लोकप्रिय और मशहूर अभिनेता सैफ अली खान उनके सुपुत्र और सोहा अली खान इनकी बेटी है।

Also Read  दीप्ति  नवल का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Deepti Naval)

शर्मिला टैगोर का जन्म दिन और उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि (Sharmila Tagore’s birthday and her family background)

शर्मिला टैगोर का जन्म 8 दिसंबर 1944 को उस समय के कानपुर यूनाइटेड  प्रोविंसेस में हुआ। उनके पिता  गीतिन्दर नाथ टैगोर ब्रिटिश इंडिया कॉरपोरेशन में जनरल मैनेजर हुआ करते थे और उनकी माताजी ईरा टैगोर एक गृहणी थीं | शर्मिला टैगोर, टैगोर खानदान के एक भव्य  बंगाली हिंदू टैगोर परिवार से संबंध रखती हैं।  शर्मिला टैगोर का संबंध रविंद्र नाथ टैगोर से भी है। जबकि इनकी माता आसाम के बरुआ  हिंदू समुदाय से संबंध रखती हैं। शर्मिला टैगोर तीन बहनों में सबसे छोटी है।

शर्मिला टैगोर की शैक्षणिक योग्यता (Sharmila Tagore Educational Qualification)

शर्मिला टैगोर की प्शिक्षा सेंट जॉन्स डायोकेसन गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल और लोरेटो कॉन्वेंट आसनसोल से संपूर्ण हुई। शर्मिला टैगोर 13 वर्ष की आयु में ही हिंदी फिल्मों में पदार्पण कर चुकी थी। इससे उनको कुछ पहचान तो मिली परंतु इससे उनके शिक्षा में कठिनाई भी पैदा हो गई। शूटिंग के कारण उनके स्कूल में उनकी उपस्थिति कम रहने लगी जिस कारण उनको स्कूल में अक्सर डांट पड़ा करती थी। अनुपस्थिति के कारण वह अपने सहपाठियों से दोस्ती भी खुलकर नहीं कल पाती थी। शर्मिला टैगोर के जीवन में एक समय ऐसा आया कि उनको यह तय करना था कि वह अपनी शिक्षा पूरी करें या फिर हिंदी फिल्मों में अपना करियर बनाएं। उनके पिता ने उनको यह परामर्श दिया कि उन्हें अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहिए और अपने सपने पर काम करते हुए सफलता को पाना चाहिए। इसलिए उन्होंने स्कूली शिक्षा पूरी करने के पश्चात उससे आगे नहीं पढ़ा।

Also Read  अर्जुन कपूर का संक्षिप्त परिचय (Arjun Kapoor Biography)

शर्मिला टैगोर की व्यक्तिगत जानकारी (Personal Information of Sharmila Tagore)

वास्तविक नामशर्मिला टैगोर
शर्मिला टैगोर का उपनामबेगम आयशा सुलताना
शर्मिला टैगोर का जन्मदिन 8 दिसंबर 1944
 शर्मिला टैगोर की आयु 77 वर्ष
 शर्मिला टैगोर का जन्म स्थान कानपुर यूनाइटेड प्रोविंसेस( स्वतंत्रता से पहले का कानपुर शहर।)
 शर्मिला टैगोर का मूल निवास स्थान कानपुर यूनाइटेड प्रोविंसेस
शर्मिला टैगोर की राष्ट्रीयता भारतीय
 शर्मिला टैगोर का धर्महिंदू( विवाह से पहले)    इस्लाम (  विवाह करने से ठीक पहले  इस्लाम में परिवर्तित)
शर्मिला टैगोर की शैक्षणिक योग्यता ज्ञात नहीं
शर्मिला टैगोर के स्कूल का नामलोरेटो कन्वेंट आसनसोल पश्चिम बंगाल भारत,     सेंट जॉन्स डीओकेज़न गर्ल्स हायर सेकेंडरी स्कूल कोलकाता  पश्चिमी बंगाल भारत
शर्मिला टैगोर का व्यवसाय अभिनेत्री
 शर्मिला टैगोर की कुल सम्पत्ती 374 करोड रुपए
 शर्मिला टैगोर की  वैवाहिक तिथि 27 दिसंबर 1968 
शर्मीला टैगोर की वैवाहिक स्थिति विधवा 

 शर्मिला टैगोर की शारीरिक माप (Sharmila Tagore Body Measurements)

शर्मिला टैगोर की लंबाई5 फुट 4 इंच
शर्मिला टैगोर का वज़न55 किलोग्राम
शर्मिला टैगोर का शारीरिक मापअप्पर 34 इंच, कमर 30 इंच , लोअर 34 इंच
शर्मिला टैगोर की आँखों का रंगभूरा
शर्मिला टैगोर के बालों का रंगसफ़ेद

शर्मिला टैगोर का परिवार (Sharmila Tagore’s family)

शर्मिला टैगोर के पिता का नामगीतिन्दर नाथ टैगोर  
शर्मिला टैगोर की माता का नामईरा टैगोर 
शर्मिला टैगोर के पति का नामनवाब मोहम्मद मंसूर अली खान पटौदी 
शर्मिला टैगोर के बेटे का नाम  सैफ अली खान
शर्मिला टैगोर की बेटी का नामसोहा अली खान
शर्मिला टैगोर की बहु का नामकरीना कपूर खान
शर्मिला टैगोर के बड़े पोते का नामइब्राहीम अली खान (अमृता सिंह )
शर्मिला टैगोर छोटे पोतों का नामतैमूर अली खान पटौदी और जहांगीर अली खान पटौदी
शर्मिला टैगोर के दामाद का नामकुणाल खेमू

शर्मिला टैगोर का हिन्दी सिनेमा में पदार्पण और योगदान (Sharmila Tagore’s Debut and Contribution in Hindi Cinema)      

शर्मिला टैगोर ने अपने हिन्दी सिनेमा के सफर का पदार्पण वर्ष 1959 में आई सत्याजीत रे की बंगाली  फिल्म अपूर संसार से किया | इस फिल्म में इन्होंने एक कम उम्र की बहु का किरदार निभाया था | इस फिल्म के पश्चात स्टेअजीत रे ने इन्हें वर्ष 1960 में आई फिल्म देवी में काम दिया | शर्मिला टैगोर इसे अपने करिअर की बेहतरीन फिल्मों में से एक मानती हैं |

Also Read  रोनित रॉय का संक्षिप्त जीवन परिचय (Brief biography of Ronit Roy)

इसके पश्चात इन्होंने वर्ष 1964 में आई फिल्म कश्मीर की काली में मुख्य किरदार निभाया | इस फिल्म में इनके सहकलाकर शम्मी कपूर थे | यह फिल्म और इस फिल्म के गाने सभी सूपर हिट हुए | इस फिल्म से शर्मिला टैगोर सुर्खियों में आ गई और उस समय की लोकप्रिय अभिनेत्रियों में शामिल हो गई|

इस फिल्म की सफलता के पश्चात उन्होंने वर्ष 1967 में आई फिल्म एन ईवनिंग इन पैरिस में काम किया | इस फिल्म में भी इनके सहकलाकार शम्मी कपूर ही थे | दर्शक बड़े परदे पर इन दोनों की जोड़ी को खूब सारा प्यार दे रहे थे | शर्मिला टैगोर हिन्दी सिनेमा की पहली अभिनेत्री थी जिन्होंने बिकीनी पहनकर इस फिल्म में शॉट दिया था |

इस फिल्म की सफलता के पश्चात इन्होंने राजेश खन्ना के साथ वर्ष 1966 में आई फिल्म आराधना में काम किया | यह फिल्म और इस फिल्म के गीत भी बॉक्सऑफिस पर छा गए थे | उन्होंने राजेश खन्ना के साथ अमर प्रेम (1972) , सफर (1970), दाग़ (1973) , और मालिक (1972) में भी काम किया | शर्मिला टैगोर और राजेश खन्ना की लगातार 7 फिल्में सूपर हिट रही | वर्ष 1975 में आई फिल्म मौसम में उनके अभिनय के लिए उन्हें फिल्मफेर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरुस्कार दिया गया |

धर्मेनद्र के साथ भी उन्होंने कईं सूपर हिट फिल्मों को अंजाम दिया जैसे कि – दीवार (1966), अनुपमा  (1966), मेरे हमदम मेरे दोस्त (1968), सत्यकाम (1969), यकीन (1969), चुपके चुपके (1975), एक महल हो सपनों का (1975) आदि

शर्मिला टैगोर की सूपर हिट फिल्मों की सूची (List of super hit movies of Sharmila Tagore)

फिल्म का नामवर्षफिल्म का नामवर्ष
कश्मीर की कली1964वक़्त1965
अनुपमा1966दीवार1966
मिलन की रात1967एन ईव्निंग इन पेरिस1967
मेरे हमदम मेरे दोस्त1968यकीन1969
अराधना1969मेरे हमसफ़र1970
अमर प्रेम1972मालिक1972
राजा रानी1973या गले लग जा1973
पाप और पुण्य1974चुपके चुपके1975
एक महल हो सपनों का1975एक से बढ़कर एक1976
देश प्रेमी1982अनुरोध1988
मिसीसिपी मसाला1991आशिक आवारा1993
घर बाजार1998मन1999
धड़कन2000फूल एण्ड फाइनल2007
अंतहीन2009ब्रेक के बाद2010

शर्मिला टैगोर के अवार्ड्स और सम्मान   (Awards and Honors of Sharmila Tagore)       

वर्ष 1970 फिल्मफेयर सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री पुरुस्कार फिल्म अराधना

वर्ष 1976 सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री नैशनल फिल्म अवार्ड फिल्म मौसम

वर्ष 2004 सरश्रेष्ठ सहायक कलाकार नैशनल फिल्म अवार्ड फिल्म अरब यारानय

वर्ष 1998 फिल्मफेयर लाइफ टाइम अचीव्मैंट अवार्ड

वर्ष 2013 भारत सरकार द्वारा पद्मभूषण पुरुस्कार

error: Content is protected !!